Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Mafia Atiq-Ashraf massacre: Hathras’s infamous Rajesh Tonta was also gunned down by miscreants near Farah in police custody
आगरालीक्स…अतीक-अशरफ हत्याकांड से हाथरस के राजेश टोंटा हत्याकांड की यादें हुईं ताजा। पुलिस कस्टडी में फरह पर हुई थी हत्या। जेल से लेकर हाईवे तक चला था नाटक।
जनवरी 2015 में फरह पर हुई थी घटना
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कराने ले जाते समय सैंकेडों में ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ इस तरह का घटनाक्रम जनवरी 2015 में आगरा-दिल्ली हाईवे पर फरह के पास हुआ था।
पहले मथुरा जेल में हुई थी गैंगवार
इस दिन मथुरा की जेल में गैंगवार के दौरान आगरा का कुख्यात अक्षय सोलंकी मारा गया था, जबकि राजेश टोंटा समेत तीन लोग घायल हुए थे। राजेश टोंटा ने इससे पहले वर्ष 2014 में मेरठ के कुख्यात ब्रजेश मावी को अपने निर्माणाधीन घर में मार दिया था।
घायल राजेश टोंटा को पुलिस आगरा ला रही थी
इसके बाद से राजेश टोंटा मथुरा जेल में बंद था और घटना वाले दिन गैंगवार में जांघ में गोली लगने से घायल राजेश टोंटा को पुलिस कस्टडी में एंबुलेंस से आगरा लाया जा रहा था। एक गाड़ी में राजेश के परिजन भी सवार थे।
पुलिस कस्टडी में टोंटा को गोलियों से भूना
घना कोहरा छाया हुआ था। आधी रात का समय था हाईवे पर महुवन टोल प्लाजा से पहले एक गाडी ने राजेश टोंटा की एंबुलेंस को ओवरटेक कर रुकवाया और पुलिसकर्मियों से खुद को टोंटा का परिजन बताते हुए एंबुलेंस का दरवाजा खुलवाया और राजेश को गोलियों से भूनने के बाद फरार हो गए थे।