आगरालीक्स …आगरा में एक युवक को गाय के साथ रेप करते हुए दबोच लिया, उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आगरा के थाना एत्माउददौला क्षेत्र के नुनिहाई में एक घर के बाहर गाय बंधी हुई थी, रविवार रात को ट्रक का कंडेक्टर वहां आ गया, वह गाय के साथ रेप करने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। इस पर स्थानीय लोग आ गए और युवक की जमकर धुनाई की। उसे पुलिस को सौंप दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
पूंछ उखड गई
युवक की हैवानियत से गाय की पूंछ उखड गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को गाय की पूंछ भी दी है। इस तरह के मामलों में धारा 377 के तहत कार्रवाई की जाती है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
एमपी में मार्च में हुई ऐसी ही घटना
एमपी के बैतूल की पुलिस ने बताया कि वारदात की जानकारी 19 मार्च को मिथिलेश नाम के एक शख़्स ने दी, जिनकी तहरीर पर कार्रवाई की गई है। मिथिलेश के मुताबिक, सदर पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूर रेलवे क्वॉर्टर के पीछे एक गाय बंधी थी। उसका रंग लाल और काला था और सींगें छोटी थीं। क्वॉर्टर के पास की तीन महिलाओं ने मुझे बताया कि एक शख़्स वहां बंधी गाय के साथ बुरा काम कर रहा है। मैंने जाकर देखा तो श्रवण व्यास नाम गाय के साथ रेप कर रहा था। मैंने 100 नंबर डायल करके तुरंत पुलिस को इत्तेला दी। पुलिस के मुताबिक ये ख़बर अचानक आग की तरह फैल गई और रेलवे क्वॉर्टर से लेकर थाने तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद श्रवण व्यास पर धारा 377 के तहत एफआईआर दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया गया है। वह सदर इलाके के ही रहने वाले हैं और गाय के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
Leave a comment