हरीपर्वत के नाला बुढान सैयद पर पेट्रोल बैगन मालगाडी खडी हुई थी। रात को एक युवक पेट्रोल बैगन पर चढ गया और रेलवे लाइन के दूसरी तरफ जाने लगे, इसी बीच वह ओएचई ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आ गए। युवक धू धू कर चलने लगा, उससे उठी चिंगारी पेट्रोल बैगन तक आ गई। हादसे से लोगों में भगदड मच गई।
जल उठते पेट्रोल बैगन
बताया जा रहा है कि पेट्रोल बैगन खाली थे, जिस समय हादसा हुआ है उस समय पेट्रोल बैगन भरे होते तो आग को काबू करना मुश्किल होता। यहां रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ घनी आबादी है, इससे भी बडा हादसा हो सकता था।
Leave a comment