सीएम अखिलेश यादव ने टिृवट कर 31 अक्टूबर को सरकार वल्लभाई पटेल ओर आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश करने की जानकारी दी। इसके खबर के आते ही कान्वेंट स्कूल में पढने वाले परिजनों की बेचैनी बढ गई, वे यह जानने के लिए कि शनिवार को स्कूल की छुटटी रहेगी या नहीं इसके लिए फोन घनघनाते रहे।
स्कूल के एसएमएस का इंतजार
पूर्व में कई बार सार्वजनिक अवकाश पर मिशनरी स्कूल में छुटटी न करने पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद से मिशनरी स्कूल छुटटी करने लगे हैं, इसके लिए परिजनों के मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जाता है। ऐसे में परिजनों को कॉलेज के छुटटी संबंधित मैसेज का इंतजार है।
Leave a comment