प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, इसके लिए बडे स्तर पर भर्तियां होनी है। इसे देखते हुए डॉक्टरों की एक लॉबी सक्रिय हो गई है, यह लॉबी प्राचार्य से लेकर चिकित्सकों के ट्रांसफर कराने में जुटी हुई है। इनके निशाने पर नियम से चलने वाले और सत्ता की हनक न मानने वाले चिकित्सक और प्राचार्य हैं।
मेरठ मेडिकल कॉलेज से भेजे गए एसएन के प्राचार्य डॉ एसके गर्ग भी अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, साथ ही उनकी तरह ही बंदायू के प्राचार्य बनाए गए एसएन के एसपीएम विभागाध्यक्ष डॉ एसके मिश्रा भी नियम से ही चलते हैं। इन दोनों पर गाज गिर सकती है।
Leave a comment