Mercury will enter Capricorn, Time can be very auspicious for three zodiac signs
आगरालीक्स…व्यापार के दाता बुध ग्रह करेंगे मकर राशि में प्रवेश. तीन राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी हो सकता है समय…
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता हे तो इसका असर सभी राशियों पर होता है लेकिन कुछ राशियों पर इसका बेहद शुभ फलदायी प्रभाव होता है. व्यापार के दाता बुध ग्रह फरवरी की शुरुआत में मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि पर शनि देव का आधिपत्य है और शनि देव और बुध ग्रह में मित्रता का भाव भी है. ऐसे में बुध ग्रह के इस गोचर से कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह गोचर काफी शुभ फलदायी होने वाला है. जानिए कौन सी हैं वो राशि
धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए बुध ग्रह का मकर राशि में गोचर काफी शुभ रह सकता है. बुध ग्रही इस राशि के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं जिसे वाणी और धन का भाव माना गया है. इस समय आकस्मिक धनलाभ हो सकता है और साथ ही कारोबार में अचानक से कोई ऐसी पेमेंट आ सकती है जो कि काफी समय से रुकी थी. कॅरियर वाणी से जुड़े लोग जैसे शिक्षक, मीडियाकर्मी और मार्केटिंग के वर्कर के लिए भी यह गोचर काफी शानदार हो सकता है.
वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए भी बुध ग्रह का यह राशि परिवर्तन आर्थिक रूप से काफी अच्छा साबित हो सकता है. बुध ग्रह इस राशि के नवम भाव में गोचर कर रहे हैं इसलिए इस समय किस्मत का साथ मिल सकता है. धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करन वाले छात्रों को भी सफलता मिल सकती है. जो लोग कारोबारी हैं, उन्हें व्यापार के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है और यह यात्रा काफी फलदायी हो सकती है.
मीन राशि
बुध ग्रह मीन राशि वाले जातकों के 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसे इनकम और लाभ का स्थान माना जाता है. इससे बुध ग्रह का यह गोचर काफी लाभप्रद साबित हो सकता है. इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है. शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी में निवेश करने वालों को लाभ के आसार हैं. बिजनेस में कोई नई डील हो सकती है.