अलीगढ़लीक्स… जहरीली शराब पीने से अलीगढ़ में हुई मौतों पर प्रशासन ने गांव गांव शराब न पीने के लिए मुनादी करानी शुरू कर दी है।
डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह के आदेश पर एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में खैर तहसील के अंडला,बिलखोरा,खेड़ा सत्तू सुजानपुर,मानपुर,प्रेमपुर,घरबरा, स्यारोल सहित सभी गांवों में ग्राम प्रधानों द्वारा मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया।
इसके साथ ही मुनादी में ग्रामीणों को बताया गया कि जिन्होंने भी 1 सप्ताह के अंदर शराब खरीद के अपने पास रखी है उसका सेवन न करे।वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।इसके साथ ही एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कल हुई शराब की घटना को लेकर खैर तहसील के प्रत्येक गांव में प्रधान के माध्यम से मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को शराब का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया।