Murder Mystery Solved: Cousin Brother killed sister & her three children in Agra #agranews
आगरालीक्स…(27 July 2021 Agra News) आगरा में दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा, लूट के बाद महिला और उनके तीन बच्चों की बेरहमी से की गई थी हत्या
आइजी रेंज नवीन अरोड़ा ने प्रेसवार्ता में बताया कि 22 जुलाई की सुबह कूंचा साधू राम थाना कोतवाली में घर पर 35 साल की रेखा राठौर व उनके तीन बच्चे वंश, पारस और माही के शव मिले थे। चारों की गला काटकर हत्या की गई थी।
छह दिन बाद पुलिस ने पकडे कातिल
पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए दो दर्जन लोगों से पूछताछ की, इसमें एक संतोष राठौर निवासी रामबाग भी था, वह रेखा राठौर के पिता विनोद के फूफा बादाम सिंह का बेटा है, इसलिए रिश्ते में भाई लगता था और रेखा से राखी बंधवाता था। उसका रेखा के घर भी आना जाना था। हत्याकांड के बाद वह दो दिन तक गायब था, इससे पुलिस को शक हुआ।
कबूल की हत्या, रेखा से कर्ज लिए थे दो लाख रुपये
पुलिस को संतोष ने बताया कि रेखा का उस पर करीब दो लाख रुपये कर्जा था। रेखा अपना मकान बेचकर दिल्ली में शिफ्ट होना चाहती थी। वह संतोष से दो लाख रुपये मांग रही थी, लेकिन उसने रुपये वापस नहीं किए, रेखा ने अपना एक्टिवा उसे बेचने के लिए दिया, उसने उसके रुपये भी रेखा को नहीं दिए।
पहले रेखा का गला काटा, इसके बाद एक एक कर बच्चों की हत्या की
संतोष 21 जुलाई की दोपहर 12 बजे साथी अंशुल और बीरू को मकान दिखाने के लिए रेखा के घर लेकर पहुंचा। रेखा उस समय पूजा कर रही थी। उ वंश समोसे लेकर आया, उन्हें खाने के बाद वह इंतजार करते रहे। पूजा खत्म होने के बाद वह प्रथम तल पर बने कमरे में गए। उसने रेखा की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। उस समय तीनों बच्चे वंश, पारस और माही नीचे थे। मां की चीख सुनकर बेटा वंश कमरे में पहुंचा तो संतोष ने उसका स्टोर में ले जाकर गला काट दिया। पारस और वंश को कमरे में लेकर आया और उन दोनों का भी गला काट दिया। चारों की हत्या करने के बाद पूरे घर की तलाशी ली।अलमारी में रखे रुपये और जेवरात के अलावा वह बच्चों का टैबलेट, मोबाइल समेत अन्य साक्ष भी अपने साथ ले गए थे।
अकेली रह रही थी रेखा
36 साल की रेखा ने दो साल पहले पति सुनील से तलाक ले लिया था, वह कूचा साधूराम में अकेली रह रही थी।