नईदिल्लीलीक्स… महाराष्ट्र में शिंदे की एक और जीत। भाजपा के राहुल स्पीकर बने। उदयपुर में कर्फ्य़ू में ढील, जयपुर में इंटरनेट बंद। साथ में प्रमुख खबरें।
राहुल नार्वेकर को मिले 164 वोट
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद विधानसभा का आज से दो दिन का विशेष सत्र शुरू हुआ। सत्र शुरु होते ही विधानसभा स्पीकर के लिए चुनाव हुआ, जिसमें गठबंधन से भाजपा के राहुल नार्वेकर स्पीकर चुने गए हैं। नार्वेकर के पक्ष में 164 और शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले।
भाजपा विधायकों ने लगाए जयश्रीराम के नारे
तीन विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। भाजपा के नार्वेकर के जीतने पर भाजपा के सदस्यों ने जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगाए।
उदयपुर में कर्फ्यू में ढील, जयपुर में भी इंटरनेट बंद
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद तनावग्रस्त शहर में रविवार को 10 घंटे की कर्फ्यू में ढील दी गई है। बाजार सुबह आठ बजे से खुले हैं, जो शाम छह बजे तक खुले रहेंगे।
कन्हैयालाल के हत्यारोपी ले जाए जा सकते हैं दिल्ली
उदयपुर और जयपुर में आज भी इंटरनेट बंद रहेंगे। एनआईए द्वारा कन्हैयालाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को जयपुर कोर्ट में पेश किया गया था, जहा से रिमांड पर भेजा गया। एनआईए इन आरोपियों को दिल्ली भी ले जा सकती है।
पलवल में सड़क पर दौड़ते पांच युवक रौंदे, दो मरे
हरियाणा के पलवल में सड़क के सहारे दौड़ लगा रहे पांच युवकों को एक बेकाबू कार ने रौंद दिया। इनमें से दो की मौत हो गई। हादसा केजीपी फ्लाइओवर पर हुआ। हादसे के बाद कार चालक भाग गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इससे पहले गाजियाबाद में भी सड़क के सहारे दौड़ लगाते तीन युवकों की मौत हो गई थी।