No corona positive has been found in Agra since 48 hours#agranews
आगरालीक्स…(24 August 2021 Agra News) आगरा में 48 घंटे से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. हालात सामान्य हो रहे हैं. सड़कों से लेकर बाजारों में भीड़ दिख रही है, स्कूल में आफलाइन पढ़ाई हो गई शुरू
हालात हो रहे सामान्य
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के साथ ही प्रदेश सरकार ने राहत देना शुरू कर दिया है. हालात सामान्य हो रहे हैं. साप्ताहिक बंदी अब पूरी तरह से खत्म कर दी गई है. बाजारों में दिनों के हिसाब से ही बंदी की जा रही है. इससे व्यापारियेां में भी उत्साह है. रक्षाबंधन पर जमकर खरीदारी हुई. घेवर, गिफ्ट्स पैक से लेकर कपड़ों तक की खरीदारी करने के लिए लोग निकले. आगरा में ही रक्षाबंधन पर करीब 50 करोड़ के बिजनेस का अनुमान लगाया गया. ऐसे में व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है. उनका मानना है कि अगर ऐसे ही हालात सामान्य रहे तो बाजार एक बार फिर मंदी से उबरकर गति पकड़ लेगा. वहीं मंगलवार यानी आज से कक्षा 6 से 8वीं तक की पढ़ाई भी आफलाइन होना शुरू हो गई है.
नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव
आगरा के लिए राहत की बात ये है कि पिछले 48 घंटे से एक भी कोरोना पॉजिटिव आगरा में नहीं मिला है. मंगलवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आगरा में पिछले 24 घंटे के अंदर 6280 लोगों की जांच की गई जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. बता दें कि #Agra में अबतक 25740 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25277 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 458 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं अब केवल 5 कोरोना मरीजों का ही इलाज आगरा में चल रहा है.