No relief from heat in Agra: Temperature remained 45 degree Celsius even today…know the forecast here..#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज भी 45 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान. रात का तापमान भी 7 डिग्री सेल्सियस अधिक. मौसम विभाग ने दिया मानसून को लेकर अच्छी खबर…
आगरा में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. पिछले पांच दिनों से शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया. गर्मी के तेवर दिन प्रतिदिन सख्त होते जा रहे हैं ओर इसके कारण लोग परेशान हैं. दोपहर के समय शहर की कॉलोनियां और कई रोड तो सूने हो जाते हैं. यहां सन्नाटा पसर जाता है. लोग दिन के समय मजबूरी या कोई जरूरी काम के कारण ही घर या आफिस से बाहर निकल रहे हैं. सोमवार को मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया इसके अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं चौंकाने वाली स्थिति है कि रात का तापमान में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. बीते 24 घंटे में रात का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मानसून जल्द आने के संकेत
आगरा में भले ही भीषण गर्मी पड़ रही हो लेकिन मौसम विभाग ने सोमवार को अच्छी खबर भी दी है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून चार दिन पहले आने की संभावना है. इसके केरल में 27 मई तक पहुंचने की संभावना है. अमूमन केरल में मानसून 1 जून के बाद ही आता है. इसके अलावा दो से तीन दिन बाद कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना भी जताई गई है जिसके कारण आगरा में भी तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है.