Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Now final, Firecrackers shops will be set up at these 12 places in Agra…know here#agranews
आगरालीक्स…(31 October 2021 Agra News) हो गया फाइनल. आगरा में इन 12 स्थानों पर सजेंगी पटाखों की दुकानें. आपके घर के सबसे पास ये होगा स्थान…और कितनी देर चला सकेंगे पटाखे
आगरा सहित प्रदेश में ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति दे दी गई है। ऐसे में आगरा में भी ग्रीन पटाखे चलाए जाएंगे, ग्रीन पटाखे की बिक्री के लिए जिला प्रशासन द्वारा अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाने हैं।
12 स्थानों पर होगी पटाखों की बिक्री
जिला प्रशासन द्वारा ग्रीन पटाखे की बिक्री के लिए 12 स्थान चिन्हित किए हैं, इन्हीं स्थानों पर पटाखों की बिक्री की जा सकेगी। पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस लेना होगा, लाइसेंस लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सोमवार चार बजे तक मांगे गए आवेदन
ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे। अस्थायी लाइसेंस लेने के लिए सोमवार शाम चार बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अस्थायी लाइसेंस लेने वाले दुकानदार ही ग्रीन पटाखों की बिक्री कर सकेंगे।
2 घंटे ही चला सकेंगे पटाखे
आगरा में ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दे दी गई है लेकिन इसके लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई है। आगरा में दीपावली पर दो घंटे के लिए ही ग्रीन पटाखे चला सकेंगे।
बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
आगरा में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है, इसके चलते आगरा में ग्रीन पटाखे ही चलाने की अनुमति है। यह भी दो घंटे के लिए ही चलाए जा सकेंगे।
इन स्थानों पर सजेंगी पटाखों की दुकानें
कोठी मीना बाजार मैदान- 90 दुकानें
अबुउलाह दरगाह का खाली मैदान- 50 दुकानें
जीआईसी खेल मैदान- 30 दुकानें
एन्थम पाइप लाइन सेक्टर-15 मैदान- 25 दुकानें
सेक्टर-11 व 12 का पार्क- 25 दुकानें
कंपनी गार्डन का मैदान- 20 दुकानें
शक्ति नगर के पास मैदान- 15 दुकानें
हाथीघाट पर गुलाटीदास मंदिर के पास- 10 दुकानें
बैप्टिस्ट हायर सैकेंड्री स्कूल मैदान- 06 दुकानें
भोलानाथ गुलाबचंद स्कूल मैदान- 05 दुकानें
जैन मंदिर मैदान, हनुमान नगर- 05 दुकानें
तालाब किनारे मैदान, रुनकता- 05 दुकानें