Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Opposition creates ruckus in Parliament on the issue of security of Parliament House, five people arrested so far, tight security arrangements
नईदिल्लीलीक्स…संसद भवन की सुरक्षा में चूक के बाद से कड़ी सजगता। अब तक पांच गिरफ्तार। छठे की तलाश। सुरक्षा के मुद्दे विपक्ष का संसद का हंगामा।
पीएम या गृहमंत्री से जवाब की मांग
संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जांच चल रही है। इस बीच आज इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ। विपक्ष की मांग है कि इस पर पीएम मोदी या गृह मंत्री जवाब दें।
राजनाथ ने कहा- हंगामा ठीक नहीं, जांच जारी, निंदा करें
इस बीच, माना जा रहा है कि इस घटना के तार कुछ ज्यादा लंबे हो सकते हैं। लोकसभा में विपक्ष ने भारी हंगामा किया। इस दौरान सरकार की ओर से राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में हंगामा ठीक नहीं है। सभी को मिलकर घटना की निंदा करना चाहिए। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा भी बाधित, मीडिया भी अब दूर तैनात
इसी तरह राज्यसभा की कार्यवाही भी बाधित हुई। दिसंबर के सुरक्षा उल्लंघन के बाद केवल सांसदों को संसद भवन के मकर द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है। मीडिया की तैनाती भी अब वहां से कुछ मीटर की दूरी पर है।