Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Patient died in Ram Raghu Hospital, Agra lift
आगरालीक्स……… आगरा के रामरघु हॉस्पिटल की लिफृट में एक मरीज की मौत हो गई। मरीज का चार दिन पहले वरिष्ठ सर्जन डॉ शेखर वाजपेयी ने आॅपरेशन किया था, शुक्रवार को मरीज को डिस्चार्ज किया जाना था, स्टाफ मरीज को लिफृट से दूसरी मंजिल पर ले जा रहे थे, उसी दौरान तबीयत बिगड गई और मौत हो गई।
हाथरस निवासी प्रकाश चंद वर्मा 65 साल के गॉल ब्लेडर में स्टोन था, चार दिन पहले उन्हें राम रघु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। यहां डॉ शेखर वाजपेयी ने उनका आॅपरेशन किया। शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज किया जाना था। सुबह पैरा मेडिकल स्टाफ आया और उनसे चलने के लिए कहा। स्टापफ उन्हें तक ले गया और दूसरी मंजिल पर ले जाने लगा, इसी दौरान तबीयत बिगड गई, उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
चिकित्सकों का कहना है कि प्रकाश चंद वर्मा की डेथ हार्ट अटैक आने से हुई है, इसमें डॉक्टर के इलाज और पैदल चलाने से डेथ का कोई संबंध नहीं है। इसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।