आगरालीक्स…वृंदावन, गोवर्धन में उमड़ा आस्था का जन सैलाब. लाखों श्रद्धालु पहुंचे बांके बिहारी जी के दर्शन और गोवर्धन परिक्रमा को. देखें फोटोज
अधिकमास की समाप्ति से पहले ही वृंदावन और गोवर्धन में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. आज छुट्टी का दिन होने के कारण लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. आलम ये है कि बांके बिहारी जी मंदिर के सभी रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. यहां दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. यही नहीं भक्तों को 100 मीटर आगे बढ़ने में दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग रहा है.
उधर गोवर्धन में भी परिक्रमा लगाने के लिए अपार जनसमूह यहां पहुंचा हुआ है. परिक्रमा मार्ग फुल चल रहा है तो वहीं गिरिराज तलहटी मंदिर पर भी पैर रखने तक की जगह नहीं है. गोवर्धन परिक्रमा के लिए आने वाली गाड़ियों को तीन किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है जिससे लोगों को मंदिर तक पहुंचने में ही काफी पैदल चलना पड़ रहा है.