Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
PNG pipeline inside Gangajal Pipeline in Agra #agranews
आगरालीक्स ..(Agra News 10th November)..आगरा में ग्रीन गैस लिमिटेड की मनमानी, गंगाजल पाइप लाइन में डाल दी पीएनजी की लाइन। पानी की पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त।
आगरा के दयालबाग में गंगाजल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछ गई है लेकिन अभी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। यहां 34 कॉलोनियों में गंगाजल की आपूर्ति होनी है, इसके लिए लॉयर्स कॉलोनी की पानी की टंकी से इन पाइप लाइन को कनेक्ट किया जाना है। इसके लिए जलनिगम की टीम ने काम शुरू किया, जलनिगम की टीम के होश उड़ गए।
कई जगह से पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त
जलनिगम की टीम द्वारा दयालबाग क्षेत्र की कॉलोनियों में पाइप लाइन को कनेक्ट किया जा रहा है, काम करते समय टीम को कई जगह पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त मिली, इसे चेक किया गया तो उसमें गंगाजल की पाइप लाइन में पीएनजी की लाइन डली हुई थी।
अभी कोई शिकायत नहीं मिली
ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा शहर के अलग अलग हिस्सों में पीएनजी की पाइप लाइन डाली गई है। पीएनजी की पाइप लाइन डालते समय गंगाजल की पाइप लाइन में ही पीएनजी की पाइप लाइन डाल दी। ग्रीन गैस लिमिटेड के पीआरओ विमल कुमार का मीडिया से कहना है कि अभी कोई अधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, इसे लेकर जलनिगम से वार्ता की जाएगी।