Poor design of speed breakers are also the reason for road accidents: CM Yogi
आगरालीक्स…स्पीड ब्रेकर की खराब डिजाइन भी हैं सड़क दुर्घटनाओं की वजह. आगरा में भी कई जगह स्पीड ब्रेकर नियमों के विपरीत. सीएम योगी ने दिए आदेश. 18 मई के बाद शुरू होगा सड़क सुरक्षा अभियान
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक की और अधिकारियों को आदेश दिए. उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की खराब डिजाइन आए दिन दुर्घटनाओं का कारक बनती है. इस दिशा में विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है. वहीं फिटनेस के मानकों पर फेल बसों को किसी भी दशा में सड़क पर न चलने दिया जाए. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दिया जाना चाहिए. यातायात नियमों के संबंध में प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों/विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराया जाए. इसके लिए अभिभावकों के साथ भी विद्यालयों में बैठक हो. स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता विषयक प्रभात फेरी निकाली जानी चाहिए. लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया जाए.
18 मई के बाद सड़क सुरक्षा अभियान
सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, PWD आदि संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाए. 18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा, जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ होगा.