Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Precaution dose will be started in Agra from Monday, First of all these people will get this vaccine…#agranews
आगरालीक्स…(9 January 2022 Agra News) आगरा में सोमवार से लगेगी प्रिकॉशन डोज. यही है तीसरी डोज. सबसे पहले इन लोगों को लगेगी ये वैक्सीन…
फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी वैक्सीन
आगरा में कल से यानी सोमवार से प्रिकॉशन डोज लगाना शुरू किया जा रहा है. ये तीसरी डोज कहलाई जाएगी. आगरा में सबसे पहले ये वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी. इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के बीमार बुजुर्ग भी इस प्रिकॉशन डोज को लगवा सकते हैं. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रिकॉशन डोज केंद्रों पर लगाई जाएगी. सबसे पहले ये डोज स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी. जिन व्यक्तियों की उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं और वो बीमार हैं, वे भी इस डोज को लगवाने के लिए केंद्र पर आ सकते हैं.
जो पहले वैक्सीन लगी वही लगेगी
डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिन लोगों को पहले जिस वैक्सीन की दोनों डोज पहले लग चुकी है, उसी वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज उन्हें लगाई जाएगी. जैसे कोवैक्सीन लगवाने वालों को कोवैक्सीन की ही तीसरी डोज लगेगी और कोविशील्ड लगवाने वालों को कोविशील्ड की ही तीसरी डोज लगाई जाएगी. बता दें कि आगरा में 24 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी हैं तो वहीं 26 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. इन सभी को कल से प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी.