आगरालीक्स… जेल ब्रेक की वारदात के बीच आगरा में पेशी पर आए बंदियों ने ट्रक का फर्श तोड दिया और शातिर बंदी फरार हो गया। पुलिस को घंटों बाद घटना की जानकारी हुई। बंदी की तलाश की गई मगर वह नहीं मिला। न्यू आगरा थाने में हवालाती ट्रक के ड्राइवर व हेड कांस्टेबिल परिवहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुधवार शाम छह बजे जिला जेल से दो ट्रकों में 110 बंदियों को पुलिस लाइन का स्टाफ दीवानी में पेशी पर लाया था। शाम को पुलिस कर्मियों ने एक हवालाती ट्रक को बंदी लेकर रवाना कर दिया। दूसरे ट्रक में 52 बंदी द थे। उन्हें लेकर आए पुलिस कर्मी कोर्ट के काम निपटा रहे थे।
कूद कूद कर तोडा ट्रक का फर्श
बंदियों ने ट्रक के अंदर कूदना शुरू कर दिया, इससे ट्रक का गला हुआ फर्श टूट गया। इसी से एक बंदी निकलकर भाग गया। बंदियों ने जानकारी होने पर भी पुलिस कर्मियों को कुछ नहीं बताया। जब जेल वापसी पर गिनती हुई तो बंदी के भागने का खुलासा हुआ। यह सुनते ही पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। फरार बंदी सिकंदरा का पवन कुमार पुत्र हाकिम सिंह चोरी के मुकदमे में पेशी पर आया था। उसके खिलाफ चोरी और डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी दीवानी पहुंच गए। न्यू आगरा थाने में हवालाती ट्रक के ड्राइवर हम्बीर सिंह व हेड कांस्टेबिल परिवहन राजेश के खिलाफ लापरवाही की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
25 नवंबर को भी भागा था कैदी
25 नवंबर को हाथ में बंधी रस्सी खोलकर हत्यारोपी जीतू उर्फ लूला दीवानी से फरार हो गया था। चार सिपाही उसे पेशी पर लेकर आए थे। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अभी तक सामने नहीं आया है। दीवानी से फरार जीतू का भी कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना से भी पुलिस ने सबक नहीं लिया। नतीजा बुधवार को एक बार फिर सामने आ गया। इस बार पवन भाग गया।
Leave a comment