Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Property dealer was causing loss in business, hence killing
आगरालीक्स…(वीडियो) व्यापारिक सौदों में नुकसान करा रहा था प्रॉपर्टी डीलर. इसलिए किया मर्डर..पुलिस के वीडियो में सुनिए पूरा खुलासा.. किस तरह किया गया हरेश पचौरी का लाइव मर्डर
दो आरोपी किए अरेस्ट
थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी राजेश्वर मंदिर के पास 19 दिसंबर दोपहर को दिनदहाडे बाइक सवार बदमाशों द्वारा प्रॉपर्टी डीलर हरेश पचौरी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार मर्डर जमीनी विवाद को लेकर हुआ था. पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनील रावत उर्फ सोनू रावत पुत्र राम रावत निवासी कहरई थाना ताजगंज और विष्णु प्रकाश रावत पुत्र रामप्रकाश रावत निवासी गुलमोहर एन्क्लेव थाना सदर को गिरफ्तार किया है.
नुकसान करा रहा था हरेश पचौरी
पुलिस पूछताछ में सुनील रावत ने बताया कि गायत्री रिट्रीट में विष्णु प्रकाश रावत के पार्टनरों के साथ हुए समझौतें को हरेश पचौरी द्वारा लागू नहीं होने दिया गया था, जिसकी कीमत 20 करोड रुपये है. इस वजह से विष्णु प्रकाश रावत, हरेश पचौरी के द्वारा दिए गए बैंक कॉलोनी की जमीन के एक करोड 65 लाख रुपये सौदे को विष्णु प्रकाश रावत ने पूरा नहीं होने दिया. कहरई में लगभग 14 वर्ष पूर्व जानकी विशम्बर और प्रीतम की जमीन का सौदा भानु प्रताप मुदगल ने किया था लेकिन हरेश पचौरी ने अपनी टांग अडाकर उस सौदे को निरस्त करा दिया एवं हाथापाई और फाययरिंग भी की थी. इसके अलावा अन्य सौदों में भी उसने नुकसान करा दिया था. हरेश पचौरी की वजह से हो रहे नुकसान के कारण सुनील रावत ने उसे रास्ते से हटाना जरूरी समझा. सुनीत रावत ने बताया कि वह वह हरेश पचौरी को मामा कहता था जिससे उसके घर आना—जाना था. उसने हरेश पचौरी को रास्ते से हटाने के लिए विष्णु प्रकाश रावत, भानु प्रताप, सचिन कंजा व आकाश कई बार मिले और योजना बनाई. भानु प्रताप ने मोबाइल व सिम सचिन कंजा व सुनील को दिया जिससे घटना वाले दिन हरेश पचौरी के घर जाकर प्लॉट के संबंध में वार्ता कर हरेश पचौरी के आने जाने की पल—पल की सूचना सुनील द्वारा अपनी स्कूटी लाल रंग से पीछा करते हुए रैकी कर उपलब्ध कराए गए फोन के द्वारा सचिन कंजा को दी गई. घटना को सचिन कंजा व आकाश ने अपनी बाइक से मिलिट्री एरिया जाने वाले मोड के पास घेर कर की और उन्होंने गोलियों से फायर कर हरेश पचौरी की हत्या कर दी.
पुलिस ने सुनील रावत और विष्णु प्रकाश रावत को गिरफ्तार कर लिया और अब अन्य आरोपी सचिन कंजा, भानुप्रताप व आकाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी.