एंटरटेनमेंटलीक्स…बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने की अपनी गर्लफ्रैंड एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ शादी. 11 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद अब लिए सात फेरे…देखें खूबसूरत तस्वीरें
11 साल से थे लिव इन में
बॉलीवुड ऐक्टर राजकुमार राव, जिनकी ऐक्टिंग के चलते लोग उनके दिवाने रहते है और उनको बहुत पसंद करते है, की जिंदगी का अब नया पड़ाव शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ शादी कर ली है. दोनों ने 14 नवंबर को 7 फेरे लेकर अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है. दोनों ने सोमवार को देवउठनी एकादशी के दिन चंडीगढ़ में शादी कर ली. इसके बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने शादी के फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया और दोनो ने ही फोटो के साथ कैप्शन में एक प्यार भरा नोट भी लिखा. दोनो ही ऐक्टर्स जिंदगी के नये सफर की शुरुआत कर चुके हैं और इसकी खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिख रही है.

फोटो शेयर कर लिखा प्यार भरा मैसेज
दोनो ही ऐक्टर्स ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की और एक दूसरे के लिए प्यार भरे नोट लिखे जिसको पड़कर बॉलीवुड के तमाम सितारो से उनको बधाईयां मिलने लगीं. राजकुमार राव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘आखिरकार 11 सालों के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद, मैंने अपनी Everything के साथ शादी कर ली है. मेरी सोलमेट, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरा परिवार. आज मेरे लिए तुम्हारा पति कहलाने से बढ़कर कोई और खुशी नहीं है.पत्रलेखा आप हमेशा के लिए हैं और उससे आगे भी. वहीं दूसरी ओर पत्रलेखा फोटो शेयर करते हुए लिखती है- आज मैं मेरे Everything के साथ शादी कर चुकी हूं. मेरा बॉयफ्रेंड, पार्टनर इन क्राइम, मेरा परिवार, मेरा सोलमेट. पिछले 11 साल से मेरे सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई फीलिंग नहीं है! यह हमारा है, हमेशा के लिए…।
