Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Rajma expensive after violence in Kabul, prices of pulses also increased
आगरालीक्स(10th September 2021 Agra News)….काबुल में हिंसा के बाद काबुली चना और राजमा के दाम शिखर पर. दालों की कीमतेें भी बढ़ीं. तेल में पहले से ही बढ़त.
दामों के दाम लगातार बढ़ रहे
दालों के दाम अब लगातार बढ़ रहे हैं। अरहर के साथ ही मूंग, मसूर, उडद में तेजी बनी हुई है। यह हाल तब है, जब बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा आलू की मांग ज्यादा रहती है। दालों की मांग इन दिनों कमजोर हो जाती है। लेकिन इस साल कमजोर मांग के बावजूद दालों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
राजमा के दाम शिखर पर
अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो राजमा पर 45 रुपये किलो चढ़ चुके हैं। वर्तमान में दाम शिखर पर हैं। काबुल की हिंसा के नाम पर छोले की इस वैराइटी पर 25 रुपये किलो तक बढ़ चुके हैं। इसके बाद चना और मटर भी महंगे हो गए हैं।
सोयाबीन के साथ रिफाइंड के दाम भी बढ़े
गल्ला मंडी के एक आढ़ती ने बताया कि खाद्य तेल के दाम रिकार्ड स्तर पर हैं। यह स्थिति सरसों तेल तक सीमित नहीं है। सोयाबीन की विभिन्न किस्मों के साथ ही वनस्पति घी के दाम में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है। आगरा व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि खानपान में बड़ी कंपनियों का कब्जा हो गया है। इनके द्वारा लगातार दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इस वजह से सोयाबीन तेल सहित अन्य खाद्य तेलों में बड़ी तेजी है। बता दें कि सोयाबीन रिफाइंड का जो पाउच पहले 80रुपये में मिलता था, वह अब 160 रुपये में बिक रहा है।
इसीलिए बढ़े दाम
मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के मंत्री विशन स्वरूप अग्रवाल ने बताया कि हाल के दिनों में विदेशों से आयात महंगा होने से दाल के स्टॉक में कमी आई है। तेजड़िए हावी हो गए हैं। इस वजह से शहरवासियों को महंगी दाल मिल रही हैं।
उत्पाद हाल के दाम एक साल पहले
अरहर दाल 100-110 90-100
उड़द छिलका 90-100 80-95
उड़द धोवा 110-120 95-110
मूंग छिलका 80-90 80-90
मूंग धोवा 90-100 90-100
मसूर काली 80-90 65-75
मलका दाल 90-100 70-80
काबुली चना 100-120 70-95
राजमा 100-160 75-110
चीनी 38-42 35-38
सरसों तेल 160-180 110-120
सोया रिफाइंड 160-180 110-120