Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Rape victim who set herself on fire dies in Agra…agranews
आगरालीक्स…(9 January 2022 Mathura News) आगरा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत. एक दिन पहले ही थाने के सामने खुद को लगाई थी आग..
मथुरा के थाना राया के सामने शनिवार दोपहर को खुद को आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता की आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रविवार को मौत हो गई. आग लगने से पीड़िता 96 प्रतिशत तक झुलस गई थी. इधर पुलिसने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है जबकि अन्य फरार हैं.
गांव के ही दो लोगों ने किया था रेप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना राया क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ वर्ष 2017 में गांव के दो लोगों ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिसने हरीशचन्द्र उर्फ हरीश के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था. इस घटना में रिंकू नाम का युवक भी शामिल था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों द्वारा महिला और उसके पति को धमकियां दी जा रही थीं. 6 दिसंबर 2021 को गांव में इस मामले को लेकर एक पंचायत हुई जिसमें पंचों ने महिला के पति पर मुकदमा दमें फैसला करने को दबाव डाला था. महिला के पति ने अन्य मुकदमा में फैसला करने की सहमति तो दे दी लेकिन जो घटना उसकी पत्नी के साथ हुई थी उस मामले में उसकी पत्नी ने समझौता करने से साफ इनकार कर दिया.
धमकियों से हो गई महिला परेशान
बताया जाता है कि इसके बाद आरोपियों सुरेश और वीरेंद्र ने धमकी दी कि अगर फैसला नहीं करेगा तो रोज मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे. धमकी देने वालों में हरिश्चंद्र और रिंकू भी शामिल थे. आरोपियों की हरकतों से महिला परेशान हो गई. कल यानी शनिवार को महिला अपने पति के साथ महिला थाना समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराने के लिए इको कार से आई थी. उसका पति प्रार्थना पत्र टाइप कराने के लिए चला गया था तभी महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगा ली. महिला चीखते हुए थाने की तरफ गई लेकनि मुख्य गेट पर ही गिर गई. इधर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया, यहां हालत ज्यादा खराब होने पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. रविवार दोपहर को महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरेश को अरेस्ट कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा री है.