Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Relief from Election Commission to Mamata Banerjee
नईदिल्लीलीक्स(04th September 2021)… पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में उपचुनाव की घोषणा. सीएम ममता बनर्जी को चुनाव आयोग से राहत.
एक सीट से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल की तीन और उड़ीसा के एक चुनाव क्षेत्र में 30 सितंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इस घोषणा से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राहत मिली है। आयोग जिन स्थानों पर उपचुनाव कराने जा रहा है, इनमें से एक सीट से ममता बनर्जी चुनाव लड़ने जा रही है।
30 सितंबर को होगा उपचुनाव
आयोग के मुताबिक, भवानीपुर विधानसभा सीट समेत पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर आगामी तीस सितंबर को मतदान कराया जाएगा। तीन अक्टूबर को मतगणना और रिजल्ट घोषित होगा। बता दें कि ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती रही हैं। पिछला चुनाव उन्होंने यहां से नहीं लड़ा था। 30 सितंबर को मुर्शिदाबाद में जंगीरपुर और समसेरगंज, 24 परगना में गोसाबा, दक्षिण मेदनीपुर में खरगपुर नादिया से शांतिपुर, कूच बिहार में दिनहाटा और भवानीपुर में उपचुनाव होने हैं लेकिन आयोग ने भवानीपुर के अलावा समसेरगंज और जंगीरपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव होगा।