Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Samajwadi Party remembers Sardar Vallabhbhai Patel in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(31 October 2021 Agra News) आगरा में समाजवादी पार्टी ने याद किए सरदार वल्लभ भाई पटेल. कहा—उन्होंने निचले तबके से आकर देश में नए आयाम स्थापित किए. सच्चे मायनों में वही असली समाजवादी…
सपा कार्यलय में मनाई जयंती
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समाजवादी पार्टी के कायकर्ताओं ने कार्यालय पर मनाई. जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद दिलीप यादव रहे. इस दौरान एमएलसी दिलीप यादव ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक माने गए. उन्होंने भारत के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली में भाग रहे विभाजन शरणार्थियों के लिए राहत प्रयासों के लिए आयोजन किया और शांति बहाल करने के लिए काम किया।
पटेल जी के मूल सिद्धांत हर कोई माने
इस दौरान जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूल सिद्धांतों को देश के नागरिकों को मानना चाहिए. सही मायने में असली समाजवादी सरदार बल्लभ भाई पटेल को माना गया, उन्होंने निचले तबके से आकर देश में नए आयाम स्थापित किए. इस दौरान जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कार्यालय से जो आदेश आया है कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जो विचारधारा थी, वह सभी को संगठित करके एक मुक्त एक राष्ट्र बनाने की थी. कार्यक्रम में इस दौरान रामसहाय यादव, श्रीप्रकाश पिंटू, सौरव गुप्ता, गौरव यादव, महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी, अवनींद्र यादव, राजपाल, आजाद सिंह, धर्मेंद्र यादव, ममता टपलू, कुंवर चंद वकील, राकेश धनगर, दिनेश यादव, निर्वेश शर्मा, निशु पंडित, मोहर सिंह जाटव, राजकुमार राठौर, कुसुम लता यादव, सुलेखा श्रीवास्तव, सुरेश चौधरी, मानवेंद्र सिंह, नंदकिशोर कश्यप, देवेंद्र यादव, नीरज चक, आदिल मिर्जा, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे.