आगरालीक्स…(27 September 2021 Agra News) आगरा में यमुना को गंदा करने वाले तो बहुत हैं..लेकिन उसको साफ करने के लिए इन युवाओं को सलाम…फोटोज में देखें इनका प्रयास
सोमवार रिवर कनेक्ट अभियान के तहत वृक्षित फाउंडेशन के युवाओं ने यमुना को साफ करने के लिए अपने प्रयास से जागरूकता दिखाई. संस्था की स्मृति शर्मा ने बताया कि आगरा की सफाई के लिए ये हमारा पहला कदम है, आगे भी तैयार रहेंगे. उन्होंने बताया कि वृक्षित फाउंडेशन का उद्देश्य है समाज की सफाई, वृक्षारोपण और युवा के अंदर अपने देश के प्रति जिम्मदारी की भावना को जागरूक करना. उन्होंने कहा कि यमुना नदी की सफाई बहुत आवश्यक है और लोगों को ये समझाना उससे ज़्यादा ज़रुरी है. इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स के साथ में मौजूद रहे. यमुना आरती महंत जुगल श्रोत्रिया, जितेन्द्र कुमार, मोनिका, प्रदीप सिकरवार, विजय सिंह, सुरभि शर्मा, राम, यश अग्रवाल, सक्षम वर्मा, अक्षत, शिवम्, प्रेम, अभिषेक आदि उपस्थित रहे.