Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Selva Kumari J. took charge of the first woman district magistrate of Aligarh
अलीगढ़लीक्स(चमन शर्मा)… अलीगढ़ के इतिहास में नारी शक्ति ने एक और नया पन्ना जोड़ा, वह नारी शक्ति हैं सेल्वा कुमारी जे.। अलीगढ़ की पहली महिला जिलाधिकारी का चार्ज लेने के लिए मुजफ्फर नगर से अलीगढ़ ट्रांसफर होकर आईं आईएएस सेल्वा कुमारी जे. बारिस की बूंदाबांदी के बीच सुबह समय से जिला कोषागार पहुंच गईं, जहां उन्होंने अलीगढ़ के 81वें और पहली महिला जिलाधिकारी को कार्यभार ग्रहण किया।
जिला कोषागार में पदभार ग्रहण के बाद पेंशन आदि की जानकारी भी ली, तदोपरांत नवागत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. जिला कोषागार से कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जाने को हुईं, तभी बारिश फिर शुरू हो गई। जिलाधिकारी ने बारिश के बचाव के लिए स्वयं छाता थामा, तो वहां उपस्थित लोगों को अभी कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वयं छाता थामने की बात याद आ गई। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय में जो शाही रैगजीन की जिलाधिकारी की कुर्सी थी, जिस पर पहले डीएम रहे चंद्रभूषण सिंह बैठते थे, उसको हटाकर सादा लकड़ी की कुर्सी रखवाई और जिलाधिकारी की सीट पर स्थान ग्रहण किया।
अलीगढ़लीक्स से हुई विशेष वार्ता में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अपनी प्राथमिकता में बताया कि अलीगढ़ की जलभराव की जो समस्या है, उसका निदान प्राथमिकता में रहेगा, साथ ही सरकार व शासन की नीतियों का शत-प्रतिशत संचालन और जनहित में कार्य ईमानदारी से करने और कराने का भरपूर प्रयास रहेगा। वहां उपस्थित सभी एडीएम के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक की।
विदित है कि आजादी से पूर्व अलीगढ़ में सन् 1937 में पहली बार डीएम के रूप में ए टी नकवी की तैनाती हुई थी, तब से आज तक 84 साल में 80 डीएम बदले जा चुके हैं। सेल्वा कुमारी जे. ने बुधवार को 81 वें और अलीगढ़ की पहली महिला डीएम का चार्ज संभाला। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने 3 साल से ज्यादा समय की लम्बी पारी खेली, उनके जाने के बाद मुजफ्फर नगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को अलीगढ़ डीएम का चार्ज दिया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कोविड कंट्रोल रूम व कलेक्ट्रेट कैम्पस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश मालपाणी, एडीएम विता विधान जायसवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।