Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Senior Journalist and Former Rajya Sabha member Chandan Mitra passes away
नई दिल्लीलीक्स…अंग्रेजी अखबार पायनियर के संपादक तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा का निधन. राष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक
अंग्रेजी अखबार पायनियर के संपादक और पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा का कल देर रात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के कई बड़े नेताओं और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि पत्रकार चंदन मित्रा ने मार्टिनर, सेंट स्टीफन और आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की थी. पायनियर अखबार को उनके कुशल नेतृत्व ने देश के सिरमौर अखबारों में शामिल कराया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविड ने उकने निधन पर शोक व्यकत करते हुए कहा है कि चंदन मित्रा एक अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार थे. सांसद बनने के बाद उनका कद और बड़ा हुआ. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदन मित्रा के निधनपर शोक जताते हुए कहा कि उनको तेज दिमाग और अंतदृष्टि के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने मीडिया के अलावा राजनीति में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है.