वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में कल देर रात पुलिस ने सिटीविला होटल में छापा मारा। पुलिस को होटल के तीन कमरों में चार युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने इन सभी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने छापा चेतगंज के सीओ के नेतृत्व में मारा था। इनमें पुलिस को दो युगल तो दो कमरों में थे जबकि एक ही कमरे में दो अन्य युगल मिले। पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में लिया है। होटल संचालक के पास से असलहा भी मिला है। पकड़े गये सभी लोगों से देर रात तक पूछताछ की जा रही थी।
Leave a comment