लोहामंडी के खतैना नंबर दो निवासी बंटी ग्रोवर की घर के पीछे वाले हिस्से में ग्रोवर इंजीनियरिंग वक्र्स के नाम से शू पैकेजिंग फैक्ट्री है। मंगलवार रात 12 30 बजे फैक्ट्री में लगी आग देखते ही देखते बेकाबू होती चली गई। पफैक्ट्री के बाहर खडी वैगन आर चलकर खाक हो गई, एक स्कूटर भी जल गया। पडोस के कई मकानों में दरार आ गई। दमकल की टीमों के साथ स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुटे रहे।
Leave a comment