सपा नेता गनेश यादव और राजपाल यादव के बीच की चुनावी लडाई बढती जा रही है। रविवार से जीत हार का शुरू हुआ ड्रामा मंगलवार शाम को खत्म हुआ। री काउंटिंग के बाद वार्ड नंबर 10 से सपा नेता राजपाल की पत्नी कुशल यादव ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गनेश यादव को दो वोट से हरा दिया। इस दौरान मतगणना कक्ष में लात घूंसे भी चले, इसके बाद से दोनों सपा नेताओं के बीच टकराव के हालात बने हुए हैं। बुधवार सुबह ताजगंज के कुआं खेडा में दोनों सपा नेता के समर्थक आमने सामने आ गए। फायरिंग के साथ पथराव भी हुआ है।
Leave a comment