Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Shree Parshv Katha going on in MD Jain Inter College#agranews
आगरालीक्स…(8 August 2021 Agra News) आगरा में मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के प्रवचन— जहां आज का विज्ञान समाप्त होता वहां से ऋषि मुनियों का ज्ञान प्रारम्भ होता है…
एमडी जैन इंटर कॉलेज में चल रही श्री पार्श्व कथा
आज रविवार को एमडी जैन इंटर कालेज ग्राउंड पर श्री पार्श्व कथा मे बोलते हुये जैन मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ने कहा कि आज जब स्वर्ग और नर्क की बात कही जाती है तो कुछ लोग उसे कपोल कल्पित बात कहते हैं, जबकि भारत के ऋषि और मुनि वही कहते हैं जो है. इसलिये भगवान की वाणी पर विश्वास करो और पापों से डरो और पुण्य कार्य करो. उन्होने कहा कि जहां एक तरफ कुछ वैज्ञानिक चन्द्र ग्रह और मंगल ग्रह पर जाने कि बात करते हैं, वहीं दूसरे वैज्ञानिक इसका खंडन करते हैं परन्तु जैन खगोल शास्त्र आज भी वही कहता है जो सही है. उन्होंने हिंसा, झूठ, चोरी आदि से बचने कि सलाह दी.
ये लोग रहे पुण्यार्जक
पार्श्वकथा में उन्होंने कमठ के जीव की नर्क की यात्रा का वर्णन करते हुये नर्क के दुखों के बारे मे बताया. आज के कार्यक्रम के पुन्यार्जक कमलानगर, शालीमार, कर्मयोगी ग॔गेगौरी व नसिया रहे. इस कार्यक्रम का मंगलाचरण सलोनी जैन PNC ने, पादप्रक्षालन श्रीजी एल जैन बरेली ने किया एवं मंगल आरती का सौभाग्य आलोक जैन अहिंसा परिवार को मिला. चित्र अनावरण प्रदीप जैन, जगदीश प्रसाद जैन, हरिश्चन्द्र जैन, अनिल रईस, दिलीप जैन एवं दीप प्रज्वलन वीरेन्द्र शास्त्री, पवन जैन, सुरेश पांडया, राजकुमार जैन व मुकेश रपरिया आदि ने किया. अतिथियों का स्वागत अनंत जैन, सुनील जैन, राकेश पर्दावाले, जितेन्द्र जैन आदि ने किया. संगीत एवं स्वर दीपक जैन व संस्कृती जैन ने दिये और सभा का संचालन मनोज कुमार जैन कमलानगर ने किया.