आगरालीक्स…(18 July 2021 Agra News) आगरा के सिख समाज ने किया पौधरोपण. संदेश में बताया कितने जरूरी हैं हमारे लिए वृक्ष
23 नंबर कोठी बालूगंज पर किया वृक्षारोपण
आगरा सिक्ख समाज द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पौधारोपण की आवश्यकता को महसूस करते हुए 23 नंबर कोठी बालूगंज पर संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा किया गया है. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ जहां एक ओर ऑक्सीजन देता है वहीं दूसरी ओर छाया के साथ साथ फल भी देता है. इस वक्त अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ उसका रख रखाव भी आवश्यक है. उन्होंने समाज से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने आगे बताया कि आज तो अशोक के पेड़ लगाये गये है आगे नीम,पीपल, बरगद जैसे पेड़ लगाये जायेंगे.
सिक्ख यूथ वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की तारीफ से जो निशुल्क कनशनट्रेशन का वितरण किया गया था वो भी अब यहां से किया जाएगा. कार्यक्रम में बाबा प्रीतम सिंह के अलावा कुलदीप सिंह गुजराल, कंवलदीप सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, गुरमीत सिंह सेठी, परमजीत सिंह मक्कर, बंटी ओबराय,चौधरी मनजीत सिंह,मास्टर गुरनाम सिंह, बंटी चावला, हरविंद्र सिंह आहूजा,पाली सेठी,स्वर्ण सिंह,ज्ञानी कुलविन्दर सिंह,अमरीक सिंह आदि उपस्थित रहे.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/07/8429db5c-2c9a-4c58-8619-db9c156ce730.jpg)