सूर्योदय के समय ताजमहल का दीदार करने का क्रेज है। सूर्य की किरणों से ताजमहल की अनूपम छठा दिलो दिमाग को ताजा कर देती है। इसके लिए सुबह पांच बजे से ही टिकट विंडो पर पर्यटकों की लाइन लग जाती है। सोमवार को लाइन में लगे पर्यटकों को टिकट न मिलने पर वे आपा खो बैठे, जमकर हंगामा किया गया।
ताजमहल में सिगरेट पीने का फोटो वायरल
ताजमहल परिसर में माचिस, सिगरेट सहित धूमपान और पान मसाला प्रतिबंधित है। पर्यटकों को गेट पर चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है। इसके बाद भी रविवार को पर्यटक अपने साथ माचिक और सिगरेट ले गए। उन्होंने ताजमहल के साथ सिगरेट पीते हुए फोटो कराया, लवर बैंच के पास कराए गया यह फोटो वायरल हो गया है। एक और पफोटो सामने आया है, इसमें एक पर्यटक ताजमहल के प्रतिबंधित जोन में वीडियोग्राफी कर रहा है। इससे ताजमहल पर लगी सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ के होश उडे हुए हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ भुवन विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।
Leave a comment