
अलीगढ़लीक्स…. मार्केट की डिमांड को देखते हुए एकाउटेंट की जगह प्रोफेशनल एकाउंटेंट बनने की जरूरत है, इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के मैनेजमेंट विभाग द्वारा ’’ केरियर काउंसलिंग इन अकाउटिंग सेक्टर ’’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का शुभारम्भ आइआइएमटी के प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। व्याख्यान में वक्ता के रूप में सीए मोहित बंसल व सीए प्रबल गोदानी ने शिरकत की। व्याख्यान को सम्बोधित करते हुऐ सीए मोहित बंसल ने कहा कि ’’ ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां धन का आवागमन हो और वहां किसी अकाउटेंट की जरूरत न पड़े। लेकिन प्रतिस्पर्धा को देखते हुऐ सामान्य अकाउटेंट से ज्यादा कहीं प्रोफेशनल अकाउटेंट की आवश्यकता हर क्षेत्र में महसूस की जा रही है। इसलिए अकाउटेंट की जगह प्रोफेशनल अकाउटेंट बनकर ही सफलता हासिल की जा सकती है। ’’
सीए प्रबल गोदानी ने बच्चों को अकाउटिंग सेक्टर में व्यावहारिक टिप्स बताते हुऐ कहा कि ’’ इस क्षेत्र में सफलता के लिए फाइनेंस एण्ड अकाउंट्स, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष टैक्सेसन, पेबिल, पीएफ, रिपोर्टिंग, मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम ,स्टेटमेंट,टेली आदि सोफ्टवेयर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। ’’
व्याख्यान के दौरान गीतांजली, पार्थ, मानसी, उदित, बादल, अखिल, रईस ने अकाउंट सम्बंधित सबाल व्याख्याताओं के सामने रखे। व्याख्याताओं ने सबालों के व्यावहारिक परिपेक्ष्य में जबाब दिये। इस दौरान मैनेजमेंट विभागाध्यक्षा डाॅ इन्दु सिंह, डाॅ गोविंद वाष्र्णेय, आईपी सिंह, साकेत कुलश्रेष्ठ, कृष्णा शर्मा, अमर चंद्रा, जमील अहमद, निशांत रस्तोगी, स्वाती मलिक उपस्थि थे।
Leave a comment