एसएन के बाहर चाय की दुकान पर शुक्रवार की रात दो बजे वार्ड ब्वॉय शिव कुमार चाय पी रहा था, इसी बीच बाइक पर तीन एमबीबीएस के छात्र आए और पानी का पाउच लिया, उन्होंने पानी पीने के बाद कुल्ला किया वहां शिव कुमार बैठा हुआ था, इस पर उसने आपत्ति की तो नोंकझोक हो गई। यहां से शिव कुमार इमरजेंसी आ गया और कुछ ही देर में एमबीबीएस के 20 25 छात्र आए गए और शिव कुमार को पीटना शुरू कर दिया, वह जान बचाकर इमरजेंसी में प्रथम तल पर एक कमरे में छिप गया तो छात्रों ने गेट तोड दिया और उसे बाहर निकाल लिया और पिटाई की, इस पर कर्मचारियों ने इमरजेेंसी का गेट बंद कर दिया तो वे कूद कर भाग गए।
कर्मचारियों ने काम किया बंद, तडपे मरीज
इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया, इमरजेंसी में आने वाले मरीज इलाज के लिए तडपते रहे। पुलिस पफोर्स और कॉलेज प्रशासन उन्हें समझाने में जुटा रहा।
तीन छात्र सस्पेंड
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस बैच 2011 के
सौरभ अभिमन्यू, राहुल पाठक और अतुल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सीसीटीवी में वार्ड ब्वॉय की पिटाई करने वाले छात्रों की तलाश की जा रही है।
Leave a comment