आगरालीक्स.. (सोशल मीडिया वायरल).. आगरा के एक कॉलेज के लेटर पैड पर लिखा पत्र जिसमें लिखा है कि छात्राएं वेलेंटाइन डे से पहले ब्वॉयफ्रेंड बना लो क्या है हकीकत।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के एक डिग्री कॉलेज के लेटर पैड पर लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पत्र में लिखा है कि कॉलेज की द्वितीय और त्रत्तीय वर्ष की छात्राएं वेलेंटाइन डे से पहले अपना ब्वॉयफ्रेंड बना लें। वेलेंटाइन डे पर कॉलेज में प्रवेश के दौरान ब्वॉयफ्रेंड के साथ ली हुई फोटो दिखानी होगी। इसके बाद ही कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा। जिस छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड नहीं होगा, उसे प्रवेश नहीं मिलेगा।
कॉलेज ने जारी किया बयान
जिस कॉलेज के लैटरहेड पर पत्र वायरल हुआ है, उस कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि यह पफर्जी पत्र है, पत्र में शिक्षक का नाम प्रो आशीष शर्मा लिखा हुआ है लेकिन इस नाम का कॉलेज में कोई शिक्षक नहीं है। यह पत्र कैसे वायरल किया गया, इसकी जांच कराई जा रही है।