बताया जा रहा है कि बाबा भुडकनाथ यादव हैं और जडी बूटियों से हर बीमारी का इलाज करते हैं। वे सपा के जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव के गांव समोगर में ठहरे थे और इलाज किया था। उन्होंने ने बाबा को ककरैठा में ठहरने की व्यवस्था कराई है, यह भी यादवों का गांव है।
शरीर पर धोती और हाथ में डंडा
बाबा भुडकनाथ के शरीर पर एक धोती है और सिर पर अंगोछा डाल लेते हैं। उनके साथ में एक लटठ है। ऐसा कहा जा रहा है कि बाबा की एक आवाज पर हजारों गांव चली आती हैं। बाबा के पास जादूई जडी बूटी है, जिससे सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। बाबा भोले नाथ के भक्त हैं। हर रोज करीब 15 से 20 हजार लोग उनका आशीर्वाद लेने आ रहे हैं।
Leave a comment