
शैलेंद्र अग्रवाल और उसके मैनेजर रोहन पर थाना ताजगंज में गेंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही शैलेंद्र अग्रवाल की मुश्किल बढ गई है। इस मामले में सपा नेताओं के नाम आने के बाद पुलिस शैलेंद्र अग्रवाल पर शिकंजा कर रही है।
चार्जशीट में हुआ था खेल
इससे पहले शैलेंद्र अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली दरोगा विजय सिंह की पत्नी श्वेता सिंह के बयान ही बदल दिए गए थे, श्वेता ने दो मई को बयान दिए थे कि शैलेंद्र ने मुझे धमकी दी थी कि गुंडे भेजकर पूरे खानदान का खात्मा कर दूंगा, इसके आधार पर धन वसूली के लिए जान से मारने की धमकी देने की धारा 386 और एससी एसटी एक्ट 3 (2) 5 मुकदमा दर्ज होना था, लेकिन चार्जशीट में श्वेता सिंह के बयान दर्ज किए गए हैं कि शैलेंद्र ने धमकी दी थी कि गुंडे भेजकर तेरा दिमाग ठीक करा दूंगा, इसे आधार बनाकर पुलिस ने धारा 386 हटा दी है और एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (2) 5 को बदलकर 1 (3) 10 कर दिया है, इससे शैलेंद्र अग्रवाल को सात साल से अधिक की सजा नहीं हो सकती है। मगर अब शैलेंद्र अग्रवाल के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है।
Leave a comment