Agra News : Hotels full for destination wedding, Package range
Sri Krishna Janmashtami on 5th & 6th September
आगरालीक्स…………..कान्हा का जन्म मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान जेल में हुआ था, उस समय कंस की सेना का कडा पहरा था, इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में कडी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मंदिरों में भव्य सजावट की गई है, हर किसी को कान्हा के जन्म का इंतजार है, श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारिकाधीश मंदिर सहित देश भर में पांच सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारिकाधीश मंदिर पर शनिवार को मनाया जाएगा। मगर वृंदावन में बांके बिहारी और राधारमण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन छह सितंबर को होगा। इस्कॉन और प्रेम मंदिर में आयोजन पांच सितंबर को होंगे।
जन्मोत्सव पर कडी सुरक्षा
जन्मोत्सव पर मथुरा अभेद्य दुर्ग में तब्दील रहेगा। जन्मस्थान और आसपास के क्षेत्र में चार हजार जवानों की ड्यूटी शुक्रवार को लगा दी जाएगी। होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, रेलवे और बस स्टैंड की निगरानी कराई जा रही है। संदिग्ध लोगों को गहन पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
यहां होगी पार्किंग
दिल्ली की तरफ से आने वाली बसों को बाजना पुल के पास और आगरा से आने वाली बसों को रेलवे ग्राउंड में खड़ा कराया जाएगा। अलीगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को जीआइसी, ब्लैक स्टोन, क्लैंसी इंटर कॉलेज पर खड़ा कराया जाएगा। दिल्ली से गोकुल रेस्टोरेंट होकर आने वाले छोटे वाहनों को रामलीला मैदान और आसपास के खाली भूखंडों में खड़ा कराया जाएगा। वृंदावन से आने वाले वाहनों को पीएमवी कॉलेज और आसपास खाली भूखंडों में खड़ा कराया जाएगा। गोवर्धन चौराहा से आने वाले वाहनों को फायर ब्रिगेड के निकट रोक दिया जाएगा। मसानी, भूतेश्वर, गोङ्क्षवद नगर, डीगगेट के मध्य किसी भी निजी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।