आगरालीक्स …आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में एटरनिया कार्यक्रम में चार हाउस के छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं थीं। सीनियर ¨हदी एक्ट प्ले में पीटर्स हाउस को प्रथम घोषित किया गया। ऑकेस्ट्रा बैंड में भी पीटर्स हाउस प्रथम रहा। सीनियर साइंस क्विज में पॉल्स हाउस अव्वल रहा। कॉमर्स क्विज में सेंट लॉरेंस विजेता रहा। ग्रांड फिनाले डांस में फ्रांसिस हाउस विजेता बना। पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में पीटर्स हाउस जीता। कल्चरल फेस्ट में ओवरऑल ट्रॉफी सेंट पीटर्स हाउस को मिली। मुख्य अतिथि फादर जॉन फरेरा थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम मेहरोत्रा ने किया।
Leave a comment