Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Taj Mahal: Today’s hearing in the High Court to open 22 closed rooms postponed
लखनऊलीक्स… ताजमहल के 22 बंद कमरों में क्या है। हाईकोर्ट में इस मामले में आज होने वाली सुनवाई टल गई है। जानियों क्यों।
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होनी थी सुनवाई
ताजमहल के रहस्यों से दरवाजा खोलने के लिए डा. रजनीश द्वारा हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें ताजमहल के 22 बंद दरवाजों को खोलने की मांग की गई है, जिससे इस रहस्य से पर्दा हट सके कि ताजमहल है क्या और तहखानों में क्या छिपा है।
अधिवक्ताओँ की हड़ताल की वजह से टली सुनवाई
इस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन अधिवक्ताओँ की हड़ताल के चलते सुनवाई टल गई है। याचिका पर फैसला कोर्ट को किया जाना है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि विश्वदायी संस्था को लेकर इन कमरों को खोलना इतना आसान होने वाला नहीं है।