Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
The student did such mischief in the online class that the police had to be called
आगरालीक्स…(9 January 2022 Agra News) आनलाइल क्लास में छात्र ने की ऐसी हरकत कि स्कूल प्रशासन में मच गई खलबली, बुलानी पड़ गई पुलिस. आप भी हो जाएंगे शॉक….
कोसीकलां का मामला
आगरा मंडल के कोसीकलां में स्कूल की चल रही आनलाइन क्लास में एक छात्र की हरकत से पूरा विद्यालय प्रशासन और पुलिस परेशान हो गई. मामला ये है कि आनलाइन क्लास में दौरान छात्र ने अपनी आईडी से खुद को पाकिस्तानी बताया और जल्द ही शहर में ब्लास्ट होने की धमकी अपलोड कर दी. पुलिस को जब छानबीन करने के बाद छात्र की हरकत की जानकारी हुई तो उनहोंने छात्र और उसके दो तीन साथियों को सख्त हिदायत देकर फिर से ऐसा न करने को कहा. इसके बाद ही मामला शांत हो सका.
ये है पूरा मामला
मामला ये है कि कोसीकलां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूम एप पर कक्षा नौ की आनलाइन क्लास चल रही थी. क्लास के दौरान एक छात्र ने अपनी आईडी खोली जिसका नाम पीए था. इसके बाद छात्र ने खुद को पाकिस्तानी बताते हुए कहा कि कोसीकलां में आज बम फटने वाला है, इसे बचा सकते हो तो बचा लो. दूसरे छात्र ने उसका समर्थन करते हुए लिखा, अच्छा. इसके बाद इसकी जानकारी जब अन्य छात्रों को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी. प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई. सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी भी स्कूल पहुंच गए. उन्होंने पूरे मामले की छानबीन की तो ये हरकत एक छात्र की निकली. उन्होंने आरोपी छात्र और उसके साथियों को पकड़ लिया. छात्र से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसने ये हरकत शरारत करने के लिए की थी. थाना प्रभारी ने छात्र को सख्त हिदायत देकर फिर से ऐसी शरारत नहीं करने को कहा है.