Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
There will be no last Test between India and England today
नईदिल्लीलीक्स(10th September 2021 )… भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द. जानिए वजह.
रद्द किया गया मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आज खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। चौथे टेस्ट मैच तक इंडिया की टीम 2—1 से आगे चल रही थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि भारत ने पांचवां टेस्ट मैच खेलने में असमर्थता जताई है। इंगलैंड क्रिकेट बार्ड ने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी साझा की है।
शुक्रवार सुबह टाला गया था मैच
इससे पहले शुक्रवार सुबह इस मैच को टाल दिया गया था। यह फैसला भारत और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की सहमति के बाद लिया गया था। इस समय बीसीसीआई अधिकारियों की बैठक में इस बात पर मंत्रणा चल रही थी कि ये मैच कितने दिन के लिए टाला जाए।
दिनेश कार्तिक ने किया ट्वीट
इस बीच दिनेश कार्तिक ने टेस्ट मैच को टाले जाने की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट लिखा है कि आज कोई भी खेल नहीं होगा। उन्होंने लिखा, नो प्ले टूडे, ओके टाटा बाय बाय।
मुख्य कोच और तीन अन्य संक्रमित
बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस बीच टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी अंतिम मैच से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि राहत की बात यह है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराई गई, जो नेगेटिव आई है। पहले दोनों बोर्ड ने तय समय यानि शुक्रवार से टेस्ट मैच शुरू करने पर सहमति जताई थी। बाद में बोर्ड ने बातचीत के बाद टेस्ट को टालने का फैसला लिया।