Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Trump confesses his defeat after congressional seal on Biden’s victory
नई दिल्लीलीक्स….आखिरकार झुके डोनाल्ड ट्रंप. बोले—20 जनवरी को स्वेच्छा से छोड दूंगा पद. बाइडेन की जीत पर मुहर…
पद छोडने के स्पष्ट संकेत दिए
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज (गुरुवार) को स्पष्ट संकेत दिया है कि वह 20 जनवरी को स्वेच्छा से राष्ट्रपति पद छोड देंगे. इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस ने आज अपने संयुक्त सत्र में औपचारिक रूप से 3 नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के निर्वाचन की पुष्टि कर दी है.
निर्वाचन का किया सत्यापन
कांग्रेस के संयुक्त सत्र में निर्वाचन का सत्यापन आज सुबह किया गया. राष्ट्रपति ट्रंप के सैकडों समर्थकों द्वारा कांग्रेस की कार्यवाही में बाधा डालने के बाद कल ही देर रात कांग्रेस के संयुक्त सत्र की कार्यवाही दोबारा शुरू की गई और आज तडके इस बारे में फैसला ले लिया गया. निर्वाचन मंडल के मतों की पुष्टि कैपिटल हिल पर हिंसा की घटना के बाद हुई है. इस हिंसा में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है.