Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
UP Cabinet Expansion : Jitin Prasad & 6 other take oath of minister today #agranews
आगरालीक्स..(.Agra News 26th September ). यूपी मंत्रिमंडल में बेबीरानी मौर्य को जगह मिलेगी, इस पर विराम लग गया है, जितिन प्रसाद सहित सात मंत्री शाम तक शपथ लेंगे। यह योगी सरकार का अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार माना जा रहा है।
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जातिगत समीकरणों को साधने के लिए यूपी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। शाम तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। इसे लेकर कई दिन से कयास लगाए जा रहे हैं। यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राहृमण वोट बैंक के लिए जितिन प्रसाद के नाम पर मुहर लग चुकी है। इसके साथ ही जाटव वोट बैंक के लिए उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व आगरा की पूर्व मेयर बेबी रानी मौर्य का नाम भी चर्चा में आया लेकिन दोपहर होते होते उनके नाम पर विराम लग गया।
इनके शपथ लेने की संभावना
जितिन प्रसाद , छत्रपाल गंगवार, दिनेश खटीक, संजय गोंड, धर्मवीर प्रजापति, पलटू राम, डा. संगीता बलवंत बिंद के शपथ लेने की संभावना है। मंत्रिमंडल में सात मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।
आगरा के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति बनेंगे मंत्री
इधर योगी मंत्रिमंडल में आगरा से एक और मंत्री बनने जा रहा है. एमएलसी धर्मवीर प्रजापति आगरा के खंदौली के रहने वाले हैं. इनके नाम को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी.