आगरालीक्स ..आगरा में प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स पांच लाख वर्ग फीट जमीन पर बनाया जाएगा। इसमें पांच टावर होंगे, यहां एक ही छत के नीचे उद्योग लगाए जा सकेंगे।
आगरा में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम की बैठक में फाउंड्री नगर, यमुना पार में खाली पडी स्टील अथॉरिटी कार्यालय की जमीन पर फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा, इसमें पांच टावर होंगे। कॉम्प्लेक्स में पार्किंग आॅडीटोरियम, प्रदर्शनी स्थल, फूडकोर्ट, कॉमन वेयर हाउस की सुविधा होगी।
कारोबारियों से आसान किस्तों में लिया जाए जमीन का पैसा
बैठक में कारोबारियों ने कहा कि काम्प्लेक्स में इलेक्ट्रीकल, टेक्सटाइल, आईटी फैक्ट्री लग सकेंगी। इसके लिए कारोबारियों को 2000 से 2500 रुपये वर्ग फीट जमीन ले सकेगी। इस जमीन का भुगतान 10 साल में आसान किस्तों में कर सकेंगे।