विवि में घाटाले किए जा रहे हैं, रिजल्ट में तमाम गडबडी हैं। इसके विरोध में एबीवीपी ने शनिवार रात को विवि के खंदारी परिसर में कुलपति आवास के बाहर वीसी गो बैक लिखकर पफोटो खिंचवाए, इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही वीसी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं।
करोडों की कमाई, छात्र परेशान
छात्र संगठनों का आरोप है कि विवि के अधिकारियों ने करोडों की कमाई करने के लिए एजेंसी के हाथों में रिजल्ट बेच दिया है। अब एजेंसी संचालक रिजल्ट में नंबर बढा रहे हैं। लेकिन विवि के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।
Leave a comment