Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Video News : Agra Police Crack AP Gang of Online fraud & Battling, Three arrested #agra
आगरालीक्स (वीडियो न्यूज).. आगरा में हाट स्टार के कंटेंट को प्रसारित करने के साथ लाइव क्रिकेट मैच प्रसारित कर सटटेबाजी की जा रही थी। तीन अरेस्ट, 50 एकाउंट सीज। एक दो एकाउंट में 15 करोड़ रुपये तक का ट्रांजेक्शन।
छह जुलाई को स्टार इंडिया इंटरटेनमेंट की तरफ से आगरा साइबर सेल में शिकायत की गई थी उनके लाइव कंटेंट को एकबेट नाम की एप बनाकर बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि साइबर सेल की जांच में सामने आया है कि आंध्रप्रदेश का नेटवर्क है। इसमें हाट स्टार के कंटेंट को प्रसारित करने के साथ ही लाइव मैच भी दिखाए जा रहे थे और सटटेबाजी कराई जा रही थी।
इस तरह चल रहा खेल
इनके द्वारा एक सबक्रिप्शन फीस रखी थी यह आरिजन फीस से कम थी। पकड़े गए अभियुक्त आंध्र प्रदेश के रहने वाले शेख करीमुल्ला, शेख मुलानी और टी सूर्या हैं जबकि गैंग के अन्य सरगना आंध्र प्रदेश निवासी बी महेश, कृष्णा रेड्डी और शेख अब्दुल्ला अभी तक फरार चल रहे हैं। इनके पास से 20 चेक बुक, दो डायरी, चार मोबाइल, एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, आधा दर्जन आधार कार्ड बरामद किए हैं। करीब 24 लाख रुपए की धनराशि को फ्रीज किया गया है। इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस कई एंगल पर जांच पड़ताल और तफ्तीश कर रही है। जो लोग भी सामने आएंगे उन सभी लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।