Video News: Ekta Dance Group of Agra gave dance performance in Ayodhya…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एकता डांस ग्रुप ने अयोध्या में बिखेरा अपने डांस से जलवा. राम नाम के गीतों पर दी अपनी धमाकेदार परफाॅर्मेंस…देखें वीडियो
22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आगरा के एकता डांस ग्रुप ने भी अपना जलवा बिखेरा है. डांस ग्रुप के कलाकारों ने राम नाम के गीतों पर एक से एक बढ़ियां परफाॅर्मेंस देकर वहां आए लोगों का दिल जीत लिया. एकता डांस ग्रुप को अयोध्या में कार्यक्रम करने का मौका मिला. डांस ग्रुप अपने आगरा से 15 कलाकारों को लेकर गए और अयोध्या में बहुत ही सुंदर तरीके से डांस परफॉर्मेंस किया.
ग्रुप की संचालिका एकता जैन ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में कार्यक्रम मिला. ऐसे में डांस कलाकारों का उत्साह दोगुना से भी अधिक हो गया. लता मंगेशकर चौक विजयपथ पर
सुबह सात बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक कार्यक्रम बच्चों द्वारा किया गया.
ग्रुप में ये सदस्य रहे शामिल
एकता जैन, सुजल जैन, तनिक्षा जैन, ईशा धाकड़, सोनम बाल्मिक, रिया वाल्मीकि, रिया शर्मा, हर्ष शर्मा, तेजवीर, टिंकल जैन, कंचना, वंदना दीक्षित, सिमरन, शांभवी, लक्की.